नीतीश बने बिहार के सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मांझी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार आज राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पहुंचे।

इसके अलावा यहाँ अन्य कई गणमान्य नेता भी इस समारोह में भाग लेने पहुंचे। नीतीश ने आज चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है। नीतीश इसके पूर्व तीन मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक, 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक तथा 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

नीतीश के साथ 22 विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। इसमें विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, रमई राम, दामोदर रावत, नरेंद्र नारायण यादव, प्रशांत कुमार शाही, श्याम रजक, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, लेशी सिंह, दुलाल चंद्र गोस्वामी, राजीव रंजन सिंह, श्रवण कुमार, रामलषण राम रमण, रामधनी सिंह, जय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, बीमा भारती, रंजू गीता, बैधनाथ चौधरी, नौशाद आलम और विनोद प्रसाद यादव का नाम शामिल है।

इस समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भी शि‍रकत की। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव परिवार में शादी समारोह की व्यस्तताओं की वजह से शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।