निर्भया के दादा ने दी आत्मदाह की धमकी, बोले- CMO को करो निलंबित

Like this content? Keep in touch through Facebook

बलिया , उत्तर प्रदेश :  निर्भया के विरुद्ध कथित तौर पर बेतुकी टिप्पणी करने वाले बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को निलंबित करने की मांग को लेकर निर्भया के परिजन गुरुवार को धरने पर बैठ गए। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

निर्भया के दादा ने अधिकारी का निलंबन नहीं होने पर आत्मदाह करने की घोषणा की है। CMO डॉ. प्रीतम मिश्र की टिप्पणी से क्षुब्ध व नाराज निर्भया के परिजनों ने पैतृक गांव मेड़वार कला में धरना आरंभ कर दिया है।

निर्भया के दादा लालजी सिंह ने कहा कि यदि योगी सरकार ने CMO को तत्काल निलंबित नहीं किया तो वे आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने CMO की टिप्पणी को अत्यंत आपत्तिजनक व शर्मसार करने वाला बताया।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में CMO का निर्भया को लेकर बेतुका बयान सामने आया है। वीडियो में CMO यह बोलते दिखाई दे रहे हैं कि निर्भया दिल्ली क्यों गई।

वीडियो में उनका यह भी कहना था कि निर्भया के गांव में किसी ने भी डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं की और यहां के लोगों को डॉक्टर चाहिए।

उन्होंने कहा कि पहले डॉक्टर की पढ़ाई करें फिर इसी अस्पताल में डॉक्टर बन जाएं। जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।