एक ही परिवार के नौ सदस्य लापता: घर में मचा कोहराम

Like this content? Keep in touch through Facebook

missing peopleकानपुरकानपुर के किदवई नगर के साइट नंबर एक में रहने वाले गुप्ता परिवार के सदस्य इनदिनों सकते में है, दरअसल इस परिवार के 12 सदस्य चारोधाम की यात्रा के लिए 7 जून को ख़ुशी-ख़ुशी रवाना हुए थे, मगर परिवार के किसी भी सदस्य को ये आभास नहीं था कि ये यात्रा परिवार के 9 सदस्यों के लिए काल बन जायेगी।

गुप्ता परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य जगदीस के मुताबिक़ उनके पांच लड़के में से चार लड़के यात्रा पर गए थे, और एक लड़का उनके पास कानपुर में ही है, इनके मुताबिक़ यात्रा पर गए परिवार के सभी सदस्य सकुशल यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने की बाद, सभी केदारनाथ दर्शन करने गए थे, मगर अचानक हुए भूस्खलन में पुरे सदस्य फंस गए, जिसमे 9 सदस्य लापता हो गए, इसकी जानकारी कानपुर में बैठे परिवार को मिलते ही कोहराम मच गया।

आज ये परिवार दिन रात भगवान् के सामने अपने परिवार की सलामती की प्रार्थना कर रहा है, सबकी आँखों में आंसू और एक उम्मीद है, कि इनके परिवार के सभी सदस्य सकुशल वापस जरुर चले आयेंगे, परिवार के इन सदस्यों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर ये करे तो क्या करे, गुजर रहे हर पल इनके लिए भारी लग रहा है।

इस परिवार के एक सदस्य आलोक की माने तो परिवार के 12 सदस्य चारोधाम की यात्रा करने के लिए गए गए थे, जिसमे 4 महिलाये 5 बच्चे और 3 पुरुष शामिल थे, जिसमे से 9 सदस्य लापता है, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, आलोक के मुताबिक़ इसकी जानकारी उन्हें तब हुयी जब इसी परिवार के सदस्य सुधीर ने रोते हुए हादसे की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी, और बताया कि दो बच्चे वंश और सारिका के साथ सिर्फ वही बचा है, बाकी का कोई पता नहीं चल पा रहा है।

लापता लोगो में वन्दना (320 वंशिका (12) मंजू (60) श्यामा (32) मुकेश (35) विशाल (28) आनंद (10) समेत दो बच्चे भी शामिल है, अपने परिजनों की सलामती के लिए चिंतित घर के सभी सदस्यों की आँखे दरवाजे पर थी टिकी है, हर आहात पर ये दौड़ पड़ते है, दरवाजे की तरफए अब इस परिवार को सिर्फ भगवान् का ही आसरा है, कि कोई चमत्कार हो और लापता सभी लोग सकुशल वापस घर लौट आये।