बड़ा खुलासा, भारत में हमले की साजिश रच रहे थे आतंकी : NIA

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु के चेन्नई और नागापट्टिनम में शनिवार को 3 संदिग्धों के ठिकानों पर छापे मारकर इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकवादी संगठन का पर्दाफाश किया है, जो देश में आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहा था।

NIA ने बताया कि यह संगठन देश में इस्लामिक राज्य की स्थापना के मंसूबे रखता है। एजेंसी की ओर से 3 संदिग्धों और अन्य के खिलाफ 7 जुलाई को दर्ज किए गए मामले के मुताबिक एनआईए ने संदिग्धों के चेन्नई और नागापट्टिनम जिला स्थित ठिकानों पर छापे मारे।

आरोपी सैयद मोहम्मद बुखारी, हसन अली और मोहम्मद यूसुफुद्दीन और उसके सहयोगियों ने अंसारुल्ला नामक आतंकवादी संगठन बना रखा है जिसका मकसद देश में इस्लामिक शासन की स्थापना करना है।

बताया जाता है कि संगठन ने देश-विदेश से बड़े पैमाने पर फंड जुटाया है। पूरे देश और उससे बाहर भी कई लोग इस संगठन से जुड़े हैं, जो भारत सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की साजिश रच रहे थे। एनआईए ने सैयद बुखारी के चेन्नई स्थित घर और दफ्तर में छापे मारे। इसके अलावा नागापट्टिनम जिले में हसन अली और मोहम्मद यूसुफुद्दीन के घर पर छापे मारे गए।

तीनों संदिग्धों से फिलहाल एनआईए पूछताछ कर रही है और इन्हें जल्द ही गिरफ्तार भी किया जा सकता है। एनआईए के छापों में 9 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड्स, 7 मेमोरी कार्ड्स, 3 लैपटॉप, 5 हार्ड डिस्क, 6 पेन ड्राइव, 2 टैबलेट और 3 सीडी और डीवीडी बरामद हुई हैं। इसके अलावा तमाम मैग्जीन्स, बैनर्स, नोटिस, पोस्टर्स और किताबें भी बरामद की गई हैं।