PNB घोटाला : नीरव मोदी की जमानत अर्जी तीसरी बार खारिज

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी (48) की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज हो गई है। नीरव वांड्सवर्थ जेल में है, वहां से वीडियो लिंक के जरिए जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई।

इससे पहले 29 मार्च को भी वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव को जमानत देने से इनकार कर दिया था। 9 मार्च को नीरव एक वीडियो सामने आया था। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में बताया गया कि नीरव लंदन में रहकर हीरे का बिजनेस कर रहा है। उसके बाद लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने नीरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। भारत की अपील पर 19 मार्च को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस दिन भी जमानत अर्जी खारिज हुई थी।

पिछले साल जनवरी में 13700 करोड़ रुपए के PNB घोटाले का खुलासा हुआ था। इससे पहले ही नीरव विदेश भाग गया था। भारतीय जांच एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं।