10 महीने बाद पटियाला जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा ‘लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं’

Like this content? Keep in touch through Facebook

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा हो चुके हैं. रोड रेज के मामले में सिद्धू को एक साल की सजा हुई थी, लेकिन आज उन्हें एक साल पूरी होने से करीब 48 दिन पहले ही रिहा कर दिया गया. इस दौरान जेल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुटी नजर आई. ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया. शुक्रवार को सिद्धू हैंडल से उनके रिहाई की जानकारी दी गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर द्वारा शुक्रवार को ही दो इमोशनल पोस्ट किए गए.

जेल से बाहर आकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा हो चुके हैं. रोड रेज के मामले में सिद्धू को एक साल की सजा हुई थी, लेकिन आज उन्हें एक साल पूरी होने से करीब 48 दिन पहले ही रिहा कर दिया गया. इस दौरान जेल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुटी नजर आई. ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया. शुक्रवार को सिद्धू हैंडल से उनके रिहाई की जानकारी दी गई थी. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर द्वारा शुक्रवार को ही दो इमोशनल पोस्ट किए गए

जेल से बाहर आकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे.

PM मोदी और भगवंत मान पर साधा निशाना
नवजोत सिद्धु पटियाला केंद्रीय जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से रिहा होते ही नवजोत सिंह सिद्धु ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जानबूझ कर उनकी रिहाई में देरी की गई है, क्योंकि सच ये सरकार सुनना नहीं चाहती है. नवजोत सिद्धू ने केंद्र की मोदी सरकार को तानाशाह सरकार बताया है. साथ ही, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी अखबारी मुख्यमंत्री करार दिया.

सिद्धू ने कहा, ‘आज तक 323 के केस में कोई एक हफ्ता भी जेल में नहीं रहा. पर मैं जेल गया क्योंकि मेरा संविधान मेरा ग्रंथ है और इस संविधान को मेरे पूर्वजों ने बनाया है.’

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार की शाम 5.50 पर जेल से रिहा हुए. जेल से निकलते ही उन्होंने पटियाला की धरती को नमन किया और भगवान का शुक्रिया भी अदा किया.

जेल नियमों के अनुसार हुई रिहाई
नवजोत सिंह सिद्धू को 1990 के एक रोड रेज के मामले में 19 मई 2022 को कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद से वो पटियाला की जेल में बंद थे. लेकिन आज करीब 48 दिन पहले उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है. बताया जाता है कि जेल नियमों के अनुसार, कैदियों को हर महीने 4 दिन की छुट्टी दी जाती है. एक साल की सजा के दौरान सिद्धू ने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली जिस वजह से उनकी रिहाई जल्दी की गई है.