अस्सी घाट पर सफाई कर पीएम मोदी ने CM अखिलेश समेत 9 लोगों को किया नॉमिनेट

Like this content? Keep in touch through Facebook

PM पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर गए नरेंद्र मोदी आज सुबह अस्सी घाट पहुंचे। मोदी ने गंगा पूजन के बाद फावड़े से मिट्टी हटाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर काशी के घाटों की सफाई कर ली जाएगी। स्वच्छता अभियान से काशी को एक नई सौगात मिलेगी।

गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने फावड़े से कचरा हटाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने अस्सी घाट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि वाराणसी की कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने वादा किया है कि एक माह के अंदर गंगा घाट की सफाई पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा, स्वच्छता अभियान से काशी को एक नई सौगात मिलेगी। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के बाद यहां भी सफाई अभियान के लिए नौ लोगों को नॉमिनेट करते हुए कहा, ‘जब मैंने दिल्ली में सफाई की थी तब भी नौ लोगों को नॉमिनेट किया था और आज भी कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रामभद्राचार्य (चित्रकूट हैंडिकैप्ड यूनिवर्सिटी के फाउंडर), मनोज तिवारी (भोजपुरी गायक और बीजेपी सांसद), मनोज शर्मा (कृष्ण की आत्मकथा से प्रसिद्ध हुए), मोहम्मद कैफ (क्रिकेटर), पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर देवीप्रसाद द्विवेदी, राजू श्रीवास्तव (एक्टर और कॉमेडियन), सुरेश रैना (क्रिकेटर) और कैलाश खेर (सिंगर)’ सुरेश रैना ने पीएम द्वारा नॉमिनेट किया।

उन्होंने नामित सदस्यों से इस अभियान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को काशी पहुंचे प्रधानमंत्री ने लालपुर में बुनकरों के लिए बने सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया था। इसके बाद जयापुर गांव को गोद लेकर वहां ग्रामीणों को संबोधित किया थी। मोदी ने इस दौरान कहा कि सांसद गांव को नहीं बल्कि गांव सांसद को गोद लेता है। इतना ही नहीं उन्होंने लालपुर में यह कहकर वाराणसीवासियों का दिल जीत लिया कि मैं आपका सेवक और सुख दुख का साथी बनकर यहां आया हूं।