नरेंद्र मोदी ने सोनिया गाँधी को सार्वजनिक बहस के लिए दी खुली चनौती

Like this content? Keep in touch through Facebook

msवडोदरा:  BJP भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गुजरात के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें इस पर सार्वजनिक बहस की चुनौती दी।

मोदी ने कहा कि अगर झूठ बोलना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, तो चुनाव आयोग को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने एक जनसभा में कहा, मैडम सोनिया ने गुजरात और देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है, मैं उन्हें इस पर खुली बहस की चुनौती देता हूं।

इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा कि सोनिया ने कहा है कि गुजरात में बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत देश में सबसे अधिक है, जो सत्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वह सत्ता में आए थे, तब कक्षा पहली से पांचवीं के बीच यह प्रतिशत 21 था, जो घटकर अब दो फीसदी रह गया है।

उन्होंने  कहा कि कुपोषण के मामले पर सोनिया लोगों को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा, कुपोषण देश के अन्य हिस्सों में भी है। गुजरात ने इस समस्या से निजात के लिए महती काम किया है और कैग ने भी हमारे काम की सराहना की है।