बेनी बाबू पर नो कमेंट और नरेंद्र मोदी को ललकारा मधुसूदन मिस्त्री ने

Like this content? Keep in touch through Facebook

congrsलखनऊ। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस में बैठको का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय में जबरदस्त गहमागहमी रही। जहां हाल में गठित हुए प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक की गयी। जिसमे प्रदेश के चुनाव प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री के साथ कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री भी मौजूद रहे। हांलाकि इस बैठक में राहुल गांधी के साथ बेनी प्रसाद वर्मा, राजबब्बर के साथ करीब आधा दर्जन चुनाव समिति के सदस्य गायब रहे।

महज एक से डेढ़ घंटे तक चले इस बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा की गयी। मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार प्रदेश चुनाव समिति जिसका हाल ही में गठन हुआ था उसकी आज पहली बैठक थी। और ये चुनाव समिति होती है। उसका काम कैंडिडेट के सलेक्सन के जो प्रोसेस की, जो प्रदेश स्तर की सर्वोच्च इकाई होती है तो वो यही होती है, और इसके बाद इसकी जो रिकमंडेशन है वो स्क्रीनिंग कमिटी की होती है अंत में वही देखती है।

स्क्रिनग कमिटी के रिकमंडेशन पर पार्टी के सेन्ट्रल कमिटी उम्मेदवार चुनाव करती है। इस बैठक में डिस्ट्रिक्ट इकाई ने अपने अपने पैनल और उम्मीदवारों के नाम सौंपे है। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत निचे से ऊपर तक कांग्रेस में उम्मीदवार के चयन की जो प्रक्रिया है उसका एक आवस्यक अंग है।  

बेनी वर्मा पर चुप्पी तो मोदी पर भड़के

इस बैठक से वेनी प्रसाद वर्मा सहित करीब आधा दर्जन सदस्यो के नहीं आने पर मधुसूदन मिस्त्री ने कारण बताये। मगर बेनी वर्मा पर पूछे जा रहे सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली। मगर जब उनसे नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो वो उखाड़ गए। मधुसूदन मिस्त्री ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि तुम कहाँ से लड़ना चाहते हो तुम तो बता पहले, वो तो बताएं कहाँ से लड़ना चाहता है। पहले खुद तो बताये। बोले ना यूपी के अंदर कौन सी सीट से लड़ना चाहता है। वो बताये तो अहमदाबाद में बोले गुजरात में बोले यहाँ से लड़ना चाहता हूँ। क्यों नहीं बता रहा है हमारे नेता के सीट फिक्स है उसमे कोई बदलाव नहीं होना है।

अगर वो अपने आपको सबसे बड़ा लीडर समझता है तो वो बताएं ना कि वो कहा से लड़ना चाहता है। उसके दिखाने के अलग और खाने के दांत अलग है। उसके बाद बुलेट ट्रेन पर बोले कि पहले गुजरात में तो चला ले बुलेट ट्रेन फिर देश में चलाये। बिजली के मामले पर कहा कि पहले गुजारत में चौबीस घंटे बिजली देले फिर यूपी की बात करे। गुजरात संभल नहीं रहा देश सम्भालने की बात कर रहा है।  

क्या है राहुल गांधी का उम्मीदवारी के लिए पायलट प्रोजेक्ट-

आने वाले दिनों में राहुल गांधी ने उम्मीदवारो के चुनाव के लिए एक अलग पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है। जो उनके दिमाग में काफी पहले से चल रहा है। राहुल गांधी ने इस देश के अंदर पंद्रह कोंस्टीटूएंसी का चुनाव किया है। उसमे उत्तर प्रदेश की दो है, जिसमे एक है वाराणसी और दूसरा संतकबीर नगर है। उसमे सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमिटी  की और से एक वोटर लिस्ट तैयार किया जाएगा कांग्रेस का। और जो कांग्रेस के वोटर लिस्ट के अंदर जो नाम आयेंगे वो किसी भी चुनाव के अंदर चुने हुए होंगे, साथ ही जो भूतपूर्व चुने हुए उम्मीदवारो को भी शामिल किया गया है।

कुल मिलाकर पंद्रह कैटगरी इसमें शामिल होंगे। जिनका वोटर लिस्ट तैयार होगा।  उसके बाद कांग्रेस पार्टी का रिटर्निंग ऑफिसर्स बनाये जायेंगे, जो वोटर लिस्ट की स्क्रीनिंग करेंगे। उसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव की डेट घोषित करेंगे। उस वोटर लिस्ट में से जो भी कांग्रेस प्रत्यासी बनाना चाहता है, तो वो अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरेगा। उसके बाद चुनाव होंगे। उस चुनाव में जिसको जितने वोट मिलेंगे उसी हिसाब से उसे लोकसभा का टिकट दिया जाएगा। ये पायलट प्रोजेक्ट अगले चुनाव तक लागू किया जाएगा।