भारतीय इतिहास चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भाजपा (BJP) ने गुरुवार को बताया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सबसे लंबी अवधि तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री और कुल मिलाकर सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं। वे अब सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयीजी ने अपने सभी कार्यकालों के दौरान कुल 2268 दिन सेवाएं दीं। आज प्रधानमंत्री मोदी उनसे आगे निकल गए।

प्रधानमंत्री के रूप में सबसे लंबी सेवा देने वालों की सूची में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और डॉ. मनमोहनसिंह शामिल हैं। ये तीनों कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते थे।