एनडी तिवारी ने उज्ज्वला शर्मा से लखनऊ में शादी की

Like this content? Keep in touch through Facebook

ndtलखनऊ: पितृत्व विवाद में फंसने के बाद रोहित शेखर को अपना बेटा मानने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने 88 साल की उम्र में लखनऊ में उज्ज्वला शर्मा से बुधवार को शादी कर ली। शादी लखनऊ में उनके घर हुई। शादी के समारोह में करीबी मित्रों को ही बुलाया गया था।
 
तिवारी के स्टाफ के एक सदस्य ने नाम उजागर न करने की शर्त पर आज यहां बताया कि 89 वर्षीय तिवारी ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर उज्ज्वला से विधिवत विवाह कर लिया। उज्ज्वला रोहित शेखर की मां है, जिन्होंने तिवारी से पितृत्व के दावे को लेकर अदालत की लड़ाई लड़ी थी और उसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। उसके बाद तिवारी ने रोहित को सार्वजनिक रूप से अपना बेटा मान लिया था।

पितृत्व विवाद सुलझने के बाद उज्ज्वला शुरुआती गतिरोध के बाद हाल में तिवारी के लखनउ स्थित घर में रहने लगी थीं। तिवारी तीन बार उत्तर प्रदेश के जबकि एक बार उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह विदेश मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। वर्ष 2007 से 2009 के बीच आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे, लेकिन सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।

गौरतलब है कि, रोहित शेखर को बेटा स्वीकारने के बाद से उनकी मां उज्ज्वला शर्मा भी एनडी के साथ उनके माल एवन्यू स्थित सरकारी आवास में रह रही थीं। 17 अप्रैल 2014 की रात अचानक उज्ज्वला को अपमानित करके बाहर कर दिया गया।  इसके बाद 21 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने एनडी को रोहित शेखर का जैविक पिता घोषित कर दिया।

दरअसल, 29 अप्रैल को उज्ज्वला शर्मा लखनऊ हजरतगंज में काफी हाउस में एनडी तिवारी को बैठे देख उनसे मिलने गईं तो एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। भवानी भट्ट ने उज्ज्वला पर काफिला रोकने का आरोप लगाते हुए हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दे दी, जबकि उज्ज्वला का कहना था कि वह तो मिलने गईं थी और तिवारी जी उन्हें अपने साथ ले जाना चाहते थे। इस घटना के बाद उज्ज्वला ने तिवारी के साथ रहने के लिए मोर्चा खोल दिया।