नरेंद्र मोदी का दिल्ली में जोरदार स्वागत

Like this content? Keep in touch through Facebook

nnnnnnnnnnnnnnnnनई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और अपने दम पर लोकसभा में बहुमत हासिल किया है। एनडीए को शानदार जीत दिलाने के बाद आज नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।

एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह खुद मौजूद थे। इसके अलावा नितिन गडकरी और डॉ। हर्षवर्धन जैसे कई और नेता भी मौजूद थे। बीजेपी ने इस मौके पर महाविजय यात्रा का इंतजाम किया है। दरअसल, मोदी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे।  इस कारण से एक वक्त हड़कंप भी मच गया।  हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से स्थिति को संभाल लिया।  दिल्ली में देश के अगले प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए राजधानी में जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं।

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंचते ही भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने अपनी एसयूवी का दरवाजा खोलकर चलती गाड़ी में ही हाथ हिलाते और विजयी चिन्ह बनाते अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। समर्थकों ने भगवा टोपी पहन रखी थी और भाजपा के झंडे लहरा रहे थे।

कमांडो से घिरे मोदी ने हजारों समर्थकों के बीच हवाई अडडे से अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय तक अपना ‘रोड शो’ शुरू किया। मोटरसाइकिलों पर सवार भाजपा कार्यकर्ता रोडशो का हिस्सा बने। रास्ते में जगह-जगह रुककर मोदी ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। भाजपा मुख्यालय पर वह संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हो रहे हैं, जहां सरकार गठन को लेकर महत्वपूर्ण फैसले होने हैं।

दिल्ली के बाद नरेंद्र मोदी आज शाम वाराणसी जाएंगे। यहां सबसे पहले वह काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे और फिर गंगा आरती और पूजन में भाग लेंगे। देश के भावी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, खासकर काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट पर सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया गया है। राज्य पुलिस के साथ−साथ लोकल इंटेलिजेंस और गुजरात पुलिस के अधिकारी लगातार इन जगहों पर सुरक्षा इंतजामों का मुआयना कर रहे हैं।

मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों ने खास तरह की कुछ नाव तैयार की हैं, जिस पर 51 पंडित मोदी के लिए पूजन करेंगे और मोदी इन्हीं नावों में किसी एक पर बैठेंगे।

इस विजेता की रणनीति ने 30 साल पुराने सारे समीकरण बदल दिए. सुनने वाले दंग हैं, राजनीतिक पंडितों के गुणा-भाग फेल हो गए। 1984 के बाद देश में एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है।  चुनाव के दौरान मोदी 300 कमल मांगते थे, लेकिन देने वाले ने जब दिया तो छप्पर फाड़ कर दिया।  मोदी ने खुद भी अपने भाषण में कहा, ‘भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है।

एनडीए के खाते में 336 सीटें आई हैं, जिनमें अकेले बीजेपी को 283 कमल मिले हैं।  चुनाव के दौरान मोदी दावा करते थे कई राज्यों में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा, सुनने वाले तब मोदी के इस आत्मविश्वास पर हंसते थे लेकिन जब जनादेश मिला तो सारे दावे एक के बाद एक सच साबित होते गए।