‘राम नाम सत्य है’ बोलते हुए मुस्लिमों ने हिदू लड़की के शव को दिया कन्धा

Like this content? Keep in touch through Facebook

वाराणसी: वाराणसी में कुछ मुस्लिम युवकों ने धर्म और जाती भेद भाव से परे इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए 19 साल की एक हिंदू लड़की सोनी का अंतिम संस्कार कराया। मुस्लिमों ने अंतिम यात्रा में न केवल इस लड़की के शव को कंधा दिया, बल्कि रास्ते में ‘राम नाम सत्य है’ के नारे भी लगाए।

शहर के हरहुआ डीह इलाके में रहने वाली सोनी का रविवार को मलेरिया की वजह से निधन हो गया। उसके पिता होरीलाल विश्वकर्मा को कुछ साल पहले लकवा मार गया था और उसकी मां दिल की मरीज है। जब सोनी की मृत्यु हो गई, तो पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम लोग होरीलाल के घर आए और लड़की के भाई से कहा कि उन्हें दाह संस्कार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

इन लोगों ने मुस्लिम टोपी पहनकर अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था की और फिर शव दाह संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट पर अपने कंधों पर ले गए। रास्ते में हिंदू परंपरा के अनुसार, उन्होंने रास्ते में ‘राम नाम सत्य है’ भी बोला। इतना ही नहीं इस कार्य के लिए इन युवाओं ने आर्थिक सहयोग भी किया।

सोशल मीडिया पर इन लोगों के धर्म-जाति से ऊपर उठकर किए गए इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रहा है।