मुंडे मुश्किल में: गोपीनाथ मुंडे को आयकर विभाग का नोटिस

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

mundeचुनाव प्रचार के खर्च को लेकर दिए गए बयान पर चुनाव आयोग के कारण बताओ नोटिस के बाद वरिष्ठ BJP नेता गोपीनाथ मुंडे और भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । गोपीनाथ मुंडे को मुंबई के इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है। आयकर विभाग ने मुंडे के उस बयान के सिलसिले में नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने चुनाव में खर्च को लेकर विवादस्पद बयान दिया था। आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस जारी करके एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।

आयकर विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि, हमने मुंडे को नोटिस भेज दिया है, और उनसे इन दावों पर स्पष्टीकरण भी मांगा है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आठ करोड़ रुपये खर्च किए थे।

दरअसल, गोपीनाथ मुंडे ने 27 जून को आयोजित एक पुस्तक विमोचन समारोह में यह टिप्पणी की थी, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया था। मुंडे के दावों का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने लोकसभा में बीजेपी के उपनेता को कारण बताओ नोटिस भेजा था। मुंडे ने कहा थाए जब मैंने 1980 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा थाए तो मैंने 29,000 रुपये खर्च किये थे, लेकिन पिछले चुनाव (2009 के लोकसभा चुनाव) में मैंने 8 करोड़ रुपये खर्च किए।

हालांकिए चुनाव आयोग ने मुंडे से कहा कि वह अपने इस बयान पर 20 दिनों के भीतर जवाब दें। आयोग ने पिछले हफ्ते शनिवार को ही गोपीनाथ मुंडे के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस सपंत ने कहा था कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।