मुंबई में बनेंगे 400 स्पीड ब्रेकर

Like this content? Keep in touch through Facebook

spped-brakerमुंबई में बीएमसी ने 400 जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का फैसला किया है। यह ब्रेकर इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के नियमानुसार बनवाये जयेंगे और इसके लिए बीएमसी ने टेंडर भी निकाल दिए हैं। मुंबई में यात्रा को सुरक्षित करने के लिए इन ब्रेकरों को बनवाने का निर्णय लिया है।

मुंबई में कई जगहों पर अवैध स्पीड ब्रेकर बने हुए है जिससे गाड़ियों को नुकसान और चालकों को कई परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। क्योकि यह  ब्रेकर बिना किसी  गाईडलाइन के बनाए गए थे  जिससे जहा एक तरफ इसकी ऊँचाइयों में गलती की गई थी वहीँ दूसरी तरफ यह अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग आकार के थे। एसी गलतियां होने के कारण ही सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही हैं।

बीएमसी ने अपने सभी वॉर्डों में आईआरसी मानक के मुताबिक 400 स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्णय लिया है। स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों के अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर रोड डिपार्टमेंट द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। आईआरसी के नियमों के अनुसार सड़को पर स्पीड ब्रेकर की जानकारी देनेवाले बोर्ड और चिन्ह लगाना भी जरुरी है।