मुख्‍तार का बेटा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, वेकेशन बेंच से लगाई ये गुहार

Like this content? Keep in touch through Facebook

बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी की मौत के बाद शनिवार को उनके पैतृक निवास गाजीपुर स्थित मोहम्‍मदाबाद में सुपुर्द-ए-खाक (अंतिम संस्‍कार) होना है. पिता के जनाजे में भाग लेने के लिए जेल में बंद उनके बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आज गुट फ्राइडे का दिन होने के चलते आज सुप्रीम कोर्ट की छुट्टी है. अब्बास अंसारी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के वेकेशन ऑफिसर से सम्पर्क किया है और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की अपील की है.

अब्बास अंसारी को पहले ही तीन मामलों में जमानत देने से कोर्ट इनकार कर चुकी है. इनमें चित्रकूट जेल में पत्नी निखत अंसारी के साथ अवैध मुलाकात और जेल कर्मचारियों को धमकी देना, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एक मामला और एक हालिया गैंगस्टर मामला शामिल है. वो फिलहाल उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल में बंद हैं. चूंकि उनके खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में मामले दर्ज हैं, इसलिए अपील सीधे सुप्रीम कोर्ट में दायर की जा रही है.

यूपी में धारा-144 लागू
मुख्तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर हैं. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है. स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों को बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में तैनात किया गया है. तीन सदस्यीय टीम द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. दो डॉक्टरों का एक पैनल गैंगस्टर की मौत का पोस्टमार्टम करेगा.