BJP सांसद ने किया ऐसे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, जो है ही नहीं

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मौका भुनाने के लिए उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने एक उद्घाटन समारोह का आयोजन में एक ऐसे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया जो असल में है ही नहीं। । समारोह में कई अन्य बीजेपी सांसद मौजूद थे।

दरअसल, बादली से पूर्व विधायक देवेंद्र यादव की ओर से दाखिल की गई आरटीआई के जवाब में यह जानकारी मिली है।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने बादली-सीरसपुर मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था। इस मौके पर स्थानीय पार्षद अंगूरी देवी भी मौजूद थीं। अंग्रेजी अखबार ‘डीएनए’ ने यह खबर दी है।

जब इस प्रोजेक्ट की ताजा स्थिति जानने के लिए आरटीआई दाखिल की गई तो जवाब में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि ऐसे किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन डीएमआरसी की ओर से नहीं किया गया। डीएमआरसी ने जवाब में कहा कि न ही ऐसी किसी योजना का उद्घाटन हुआ है, न टेंडर पास हुआ है और न ही कोई जमीन अधिग्रहण हुआ है।

दरअसल सीरसपुर गांव के लोग एक साल से भी ज्यादा समय से मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की मांग कर रहे थे। वे चाहते थे कि जहांगीरपुरी से बादली मेट्रो लाइन को बढ़ाकर सीरसपुर तक लाया जाए। इसके लिए गांव वाले आठ महीने तक धरने पर भी बैठे रहे थे।
लेकिन सवाल यहाँ यह उठता है कि सांसद ने एक ऐसे प्रोजेक्ट का उद्घाटन कैसे कर दिया जिसका टेंडर तक नहीं निकला था, इस पर अब तक सस्पेंस बरकरार है।