दिल्ली के कड़कड़डूमा रैली में PM मोदी के भाषण की मुख्य बाते

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पहली रैली की।अब चुनाव में बहुत कम दिन ही बाकी है और बीजेपी अपनी तरफ से कोई कसार नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए पार्टी अपनी तरफ से पूरी ताकत लगा रही है कि दिल्ली की जनता बीजेपी को चुने।

दिल्ली में चुनाव के नजदीक आने के साथ ही यहाँ के बढ़ते राजनितिक दंगल में सभी पार्टियां में एक दुसरे को पछाड़ने की होड़ लगी हुई है। वहीँ अपनी बेबाक छवि से देश की जनता के दिलो में जगह बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद चुनाव प्रचार की कमान सँभालने के लिए मैदान में उतरे।

भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के इरादे से दिल्ली के कड़कड़डूमा में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है। कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र दिल्ली को नई मुख्यमंत्री देने जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, मैं दिल्लीवासी हो गया हूं, दिल्ली वालों ने मुझे बुलाया है। मेरा मकसद सिर्फ साउथ ब्लॉक में बैठना नहीं, मुझे सच्चा सेवक बनकर आपकी सेवा करनी है, मुझे हर गली की सेवा का मौका दीजिए।

पीएम ने कहा कि यह चुनाव दुनिया में हिंदुस्तान की एक नई पहचान बनाएगा। मैं केवल गद्दी पर बैठने नहीं आया हूं, मैं आपकी सेवा करने के लिए आया हूं। मैं आपका आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। जनता एक बार गलती कर सकती है, लेकिन बार-बार नहीं। दिल्ली की 15 साल की बर्बादी को ठीक करने आया हूं, क्योंकि मैं आपका सेवक हूं।

मोदी ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, जिन्होंने जनता को अस्थिर सरकार देकर उन्हें दलदल में छोड़ दिया, उन्हें जनता ने लोकसभा चुनावों में सबक सिखा दिया। जनता बार-बार गलती नहीं करती।

मोदी ने कहा, पिछले विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी सरकार बनाने में सफल नहीं हुई। बीजेपी ने सौदेबाजी का रास्ता नहीं अपनाया, हमने नम्रतापूर्वक दिल्ली की जनता से माफी मांगी थी। दिल्ली के दिल में कसक रह गई थी कि उन्होंने हमें बहुमत नहीं दिया। लेकिन लोकसभा चुनावों में दिल्ली ने दिल खोलकर हमें समर्थन दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की चिंता नारेबाजी से नहीं होती। पहले गरीबों का बैंक खाता नहीं खुलता था, लेकिन हमने जन धन योजना लाकर स्थिति बदल दी है। हम अपनी युवा शक्ति को रोजगार देना चाहते हैं, इसलिए मेक इन इंडिया अभियान चलाया है। उन्होंने दिल्ली में स्थिर सरकार बनाने का आह्वान करते हुए लोगों से बीजेपी का भरपूर समर्थन करने का आग्रह किया।

मोदी ने कहा दिल्ली की सरकार चलाने के लिए तजुर्बा चाहिए। किरण बेदी के पास प्रशासन चलाने का तजुर्बा है। किरण बेदी मजबूत इरादे और मजबूत कंधों वाली महिला है। उन्होंने अपने इरादे को दोहराते हुए कहा कि मैं बयानबाजी कम करता हूं और मैं भ्रष्टाचार पर लगाम ज्यादा लगाता हूं।

पीएम ने कहा कि हरियाणा और दिल्ली दोनों ही प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें थी, लेकिन दिल्ली के लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या थी। हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही हरियाणा की सरकार ने दिल्ली को पानी दिया है।

पीएम ने कहा कि मेरा संकल्प है कि 2022 तक जहां गरीब की झोपड़ी दिखाई देती हैं, हर जगह पक्का मकान दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि देश में 60 करोड़ लोग आर्थिक ढांचे से बाहर थे। हम उनको इस ढांचे में लाने का काम कर रहे हैं।

पीएम ने कहा कि दुनिया के हर बड़े देश के नेता मेहमान बनकर भारत आ रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत आने पर विरोधी लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं। अगर ओबामा का दौरा विफल होता तो विपक्ष हमारी चमड़ी उधेड़ लेता। ओबामा केवल परेड में
हिस्सा लेते तो हमारी आलोचना होती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ हमने उनके साथ कुछ संधियां की और व्यापारिक समझौते किए हैं। आज पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है।

इसके साथ ही भाजपा की ओर से दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कडकड़डूमा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम दिल्ली के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। किरण बेदी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री रेडियो पर ‘मन की बात’ करते हैं। उसी तरह से हम हर माह ‘दिल की बात’ करेंगे। किरण बेदी ने कहा कि हम चार बहनें हैं। अगर हमारे मां-बाप जिंदा होते तो वे जरूर देखते कि लड़कियों को शिक्षित करने से राष्ट्र को किस तरह लाभ होता है।