लाल किले के मॉडल मंच से मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ भरी हुंकार

Like this content? Keep in touch through Facebook

Modi 2छत्तीसगढ़ सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आयोजित विकास यात्रा के समापन समारोह में शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के मॉडल मंत्र से नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी सहित कांग्रेस के खिलाफ बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अहंकार ने देश को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को प्रदेश का स्वास्थ्य बनाने वाला जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश की आर्थिक सेहत बिगाड़ने वाला बताया।

जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ की ओर मुखातिब होते हुए उन्होंने प्रदेश में रमन सरकार की हैट्रिक बनवाने और दिल्ली से सप्रंग सरकार को उखाड़

फेंकने की अवाहन किया। कांग्रेस के प्रति अपनी तल्खी को उजागर करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के अहंकार ने देश को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है।

 

मोदी ने कहा जब अटल बिहारी बाजपेयी के सत्ताकाल में छत्तीसगढ़ बना था, तब मध्य प्रदेश में भी मिठाईयां बांटी गई थी और छत्तीसगढ़ में भी। लेकिन जब तेलंगाना बना है तो तनाव बढ़ गया है और हालात से निपटने के लिए कर्फु लगाना पड़ रहा है। यह कांग्रेस की कार्यशैली का नमूना है।

पिछले 50 साल में कांग्रेस ने केवल गरीबी, महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ाया है। कांग्रेस से मुक्ति के लिए अब आपको भाजपा का ही साथ देना होगा। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह पिछड़ेपन का रोना रोते हुए केंद्र सरकार से मदद के लिए गिड़गिड़ाए नहीं बल्कि उन्होंने उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करके प्रदेश को अग्रणी राज्य बना डाला।

इसी के साथ नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने अपने दम पर विकास किया और दूसरे मुख्यमंत्रियों की तरह केंद्र सरकार के आगे कभी हाथ नहीं फैलाया।

उन्होंने कहा कई मुख्यमंत्री पिछड़ेपन के लिए हालात को जिम्मेदार ठहराकर केवल मदद पाने के लिए रोज दिल्ली में ही बैठे रहते हैं। जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी सप्रंग सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल खड़े किए।

भाजपा ने केंद्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार पर देश की आर्थिक हालत को सुधारने में विफल रहले के साथ ही लोगों को सुशासन देने में विफलता का आरोप भी लगाया है। भाजपा का कहना है कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी मतदाताओं को लुभाने में नाकाम रहने पर मुख्य विपक्षी दल को सांप्रदासिक बताकर लोगों को भटकाने की कोशिश कर रही है।

इसी दौरान नरेन्द्र मोदी ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा और कहा कि गरीबी पर राहुल के बयान से गरीबी हटाओ का नारा देने वाली उनकी दादी इंदिरा गांधी को कितना दुख हुआ होगा। जब राहुल ने कहा था कि गरीबी सिर्फ एक मानसिक अवस्था है।