मोदी का मिशन 2014, बिहार में हाइटेक एंट्री लेंगे नरेंद्र मोदी

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

narendra-modi-victoryBJP की चुनाव समिति के प्रमुख और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार BJP के नेताओं को संबोधित करेंगे। हालांकि इसके लिए वह बिहार नहीं जा रहे हैं और अपना संबोधन टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देंगे।

आज से नरेंद्र मोदी मिशन 2014 की शुरुआत कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने बिहार को चुना है। गुजरात के मुख्यमंत्री बिहार BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आधुनिक तकनीक के जरिए रुबरु होंगे। मतलब ये कि बिहार के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर एक साथ घंटी बजेगी और मोदी की आवाज सुनाई देगी।

BJP के मुताबिक नरेंद्र मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति की बारीकियां समझाएंगे और इस दौरान BJP के करीब 1500 नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। मोदी का संबोधन शाम को 6 बजे शुरू होगा और करीब 1 घंटे तक चलेगा। हालांकि इस कॉन्फ्रेंस में बिहार BJP के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी मौजूद नहीं रहेंगे।

पार्टी द्वारा निश्चित समय पर एक साथ 500 लोगों के मोबाइल फोन पर घंटी बजेगी जिसमें मोदी की आवाज सुनाई देगी। मोदी सबसे पहले प्रदेश स्तर के नेताओं से बात करेंगे फिर जिला और प्रखंड स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत होगी और आखिर में पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर मोदी की घंटी बजेगी। 1500 लोगों में से सिर्फ 15 लोग ही मोदी से सवाल पूछ सकेंगे।

इससे पहले भी नरेंद्र मोदी इस तकनीक का प्रयोग गुजरात विधानसभा के उपचुनाव में कर चुके हैं। ऑडियो ब्रिज तकनीक के जरिये वक्ता एक साथ सैकड़ों श्रोताओं से बात कर सकता है। खास बात ये है कि जिनके नंबर पर बात करनी होती है उन्हें पहले से ये मालूम होता है। श्रोता के नंबर को पहले से सिस्टम में फीड कर दिया जाता है।