भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, CBI ने 19 राज्यों में 110 ठिकानों पर मारे छापे

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: देशव्यापी अभियान के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को कथित भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार और हथियारों की तस्करी के नए मामलों के सिलसिले में 19 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 110 ठिकानों पर छापेमारी की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक CBI ने 30 नए मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें और जानकारी का इंतजार है, क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है।

नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में वापसी के बाद CBI का एक हफ्ते के भीतर यह दूसरा सघन अभियान है। ऐसा ही एक अभियान पिछले मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था।