अमेरिका में इस सदी का सबसे भीषण ‘माइकल’ तूफान, कई लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

फ्लोरिडा के तटवर्ती क्षेत्रों में आए तूफान माइकल के कारण छह लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान माइकल का रुख वर्जीनिया के पूर्वी हिस्से से आगे बढ़कर अटलांटिक की ओर हो चुका है। मैक्सिको तट पर तूफान के प्रचंड रूप धारण करने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, नौकाएं पलट गयी और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा।

फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा कि तूफान की वजह से भीषण बर्बादी हुई है और यह वक्त ऐसे लोगों की मदद करने का है जिन्होंने वहां से हटने के आदेशों पर ध्यान नहीं दिया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि तूफान से प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी। अमेरिकी सेना ने कहा कि फ्लोरिडा नेशनल गार्ड के 2,000 से ज्यादा सैनिक राहत अभियान में लगे हुए हैं।

तूफान के कारण छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। फ्लोरिडा के गैड्सडेन काउंटी में चार, जार्जिया में एक और उत्तरी कैरोलीना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बुधवार दोपहर आया माइकल तूफान श्रेणी चार का तूफान है। फ्लोरिडा के उत्तर पश्चिमी पेनहेंडल में यह पिछली एक सदी में आया सबसे भीषण तूफान है।