MH – 17 विमान को गिराने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का प्रयोग किया गया

Like this content? Keep in touch through Facebook

-mh17-crash-दुर्घटनाग्रस्त एमएच-17 विमान के मलबे एवं सेना की खुफिया जांच से पता चलता है कि विमान को गिराने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का प्रयोग किया गया। यह बात मलेशिया के रक्षामंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने शनिवार को कही।

मलेशियन स्टार ने हीशामुद्दीन के हवाले से कहा, ‘सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल या इस तरह की प्रणाली जो यूक्रेन वालों या विद्रोही बलों के पास थी जिसका उपयोग हुआ।’ हिशामुद्दीन की टिप्पणी सैन्य खुफिया और एमएच-17 के मलबे की जांच पर आधारित है।

इससे पहले की खबरों में कुछ खुफिया विश्लेषकों का निष्कर्ष था कि विमान को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से गिराया गया और इसमें यूक्रेन की सरकार का भी हाथ था।