‘आप’ मंत्री ने कह दिया कुछ ऐसा, जिसे सुन कर रो पड़ी महबूबा मुफ़्ती

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित पहले भारत इंटरनेशनल टूरिज्म बाजार फंक्शन के दौरान आज जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आंसू छलक पड़े। कार्यक्रम के दौरान महबूबा अपने पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की कश्मीर पर्यटन पर एक पुरानी क्लिप की रिकार्डिंग सुनकर वो भावुक हो गई।

उन्होंने निवेशकों से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की। महबूबा ने कहा कि दुनिया में किसी भी शहर के मुकाबले महिलाएं कश्मीर में सुरक्षित हैं। कश्मीर में महिलाओं के साथ चलती कार में रेप नहीं होता है।

महबूबा ने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप यहां आते हैं तो वहां लोगों में बड़ा विश्वास होगा। महबूबा ने कश्मीरी लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीर के लोग बहुत अच्छे होते हैं।

हमें आपकी जरूरत है, हमें पता नहीं की आपको कश्मीर की जरूरत है या नहीं। हालात तो आपने इससे भी खराब देखे हैं। लेकिन आइये और कश्मीर की शांति में निवेश कीजिए।

कार्यक्रम के समापन के बाद दिल्लीं के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके बयान को पार्टी का समर्थन है। साथ ही मेहबूबा मुफ्ती के साथ स्टेेज शेयर करने को उन्होंरने अपने लिए अपमानजनक बताया।