तुरंत रिटायरमेंट की बातों को धोनी के दोस्त ने किया खारिज

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : ICC वर्ल्ड कप शुरू होने से ख़तम होने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की संन्यास लेने की खबरे रही थी इसी बीच धोनी के मित्र और व्यवसायी साझीदार अरुण पांडे ने शुक्रवार को कहा कि इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है, भले ही उनके भविष्य को लेकर अटकलबाजियां चल रही हों।

भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं। पांडे ने कहा कि उसकी अभी तुरंत संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। उस जैसे महान खिलाड़ी के भविष्य को लेकर चल रहीं लगातार अटकलें काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

पांडे की यह प्रतिक्रिया रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चयन से पहले आई है। धोनी की योजना को लेकर स्थिति तभी स्पष्ट हो पाएगी, जब 3 अगस्त से शुरू होने वाले दौरे के लिए टीम चुन ली जाएगी। BCCI अधिकारियों के 2 बार के विश्व कप विजेता कप्तान से बात करने की उम्मीद है।

पांडे लंबे समय से धोनी से जुड़े हुए हैं और खेल प्रबंधन कंपनी रीति स्पोर्ट्स के संचालन के अलावा उनके व्यावसायिक मामलों को भी देखते हैं।