मोदी ने पाकिस्तान को और एक अवसर दिया: महबूबा मुफ्ती

Like this content? Keep in touch through Facebook

जम्मू: गरीबी के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई का आह्वान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को और एक अवसर देने की बात रेखांकित करते हुए जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पड़ोसी देश को यह बात समझने को कहा कि ऐसे मौके रोज-रोज नहीं आते।

महबूबा ने एक सभा में कहा कि गरीबी के खिलाफ युद्ध के लिए पाकिस्तान और उसके लोगों से मोदीजी के आह्वान का उनके पास कोई जवाब नहीं है। पाकिस्तान, वहां के लोगों और नेताओं को इसका अर्थ समझना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पठानकोट के बावजूद मोदीजी शांति के लिए लाहौर गए, लेकिन उड़ी हुआ। पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि मोदी ने उन्हें दोस्ताना रिश्तों, शांति और क्षेत्र में सामान्य हालात बहाल करने के लिए और एक मौका दिया है।