भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर फंसा बीजेपी – शिवसेना में सीटों का पेच

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद भी भाजपा और शिवसेना में सीटों को लेकर जारी तकरार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। दोनों पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। इस बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम में दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर बताया है।

संजय राउत ने कहा कि इतना बड़ा महाराष्‍ट्र है, यह जो 288 सीटों का बंटवारा है, भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है। यदि हम सरकार में बैठने के बजाए विपक्ष में बैठते तो आज तस्वीर कुछ और ही होती। हम सीटों पर जो भी फैसला लेंगे आपको बताएंगे।

उल्लेखनीय है कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के पास 122 सीटें हैं, वहीं शिवसेना के पास 63 सीटें हैं। महाराष्ट्र में भाजपा चाहती है कि उसके पास 122 सीटें बनी रहें और शिवसेना के पास भी उसकी 63 सीटें रहें। शेष सीटों में से कुछ सीटें रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया जैसे दलों को देने के बाद बची हुई सीटें आपस में बराबर बांट ली जाएं।