अमेरिका में शटडाउन से अर्थव्यवस्था को नुकसान

Like this content? Keep in touch through Facebook

barak obamaअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सरकार का कामकाज (ठप) ‘शटडाउन’  होने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित

 

होगी। ओबामा ने वर्तमान संकट के लिए विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके कारण 10 लाख संघीय कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर जाना पड़ा है।

 

बराक ओबामा के प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘ओबामाकेयर’ पर मतभेदों के कारण रिपब्लिकन एवं डेमोक्रेट के बीच खर्च एवं बजट पर सहमति नहीं बन पाईए जिसके कारण दोनों मध्यरात्रि की अंतिम समयसीमा से पहले कोई समझौता करने में असफल रहे।

उन्होंने कहा, हमें पता है कि सरकार का कामकाज जितने लंबे समय तक ठप रहेगा उसके दुष्प्रभाव उतने अधिक होंगे और अधिक परिवार प्रभावित होंगे, और अधिक व्यापार प्रभावित होंगे। उन्होंने कांग्रेस से आग्रह किया कि बजट को पारित करे जिससे सरकार का ठप हुआ कामकाज शुरू हो सके।

पिछले 17 सालों में पहली बार अमेरिका आंशिक शटडाउन यानी कामबंदी के भंवर में फंस गया है। रिपब्लिकन पार्टी और सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी की राजनीतिक कुश्ती के चलते दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पटरी से उतर सकती है।

इसी के साथ अमेरिका के कई सरकारी दफ्तरों पर ताले लटकने शुरू हो गए हैं। यह स्थिति इसलिए पैदा हुई है क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी की अगुवाई में सीनेट ने अगले साल के बजट को मंजूरी नहीं दी। उधर व्हाइट हाउस ने सभी गैर जरूरी सरकारी एजेंसियों को बंद करने का आदेश दे दिया है। तकरीबन 10 लाख सरकारी कर्मचारियो को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा जा सकता है।