भारत में 17 मई तक बढ़ा Lockdown, गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किए

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने 4 से 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय किया है।

गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को काफी लाभ हुआ है। लॉकडाउन को 4 मई से अगले 2 सप्ताह तक बढ़ाने की घोषणा की जाती है। रेड, ग्रीन और ऑरेन्ज जोन के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस तैयार की गई है। ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में काफी छूट भी दी गई है।

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ राहत मिलेगी, लेकिन रेड जोन में किसी भी तरह की राहत प्रदान नहीं की जाएगी।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। यह करीब ढाई घंटे चली। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, रेलमंत्री पीयूष गोयल समेत सेक्रेटरी लेवल के कई अन्य अफसर मौजूद थे। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 मई यानी शनिवार सुबह देश को संबोधित करेंगे। वे अपने संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले पर स्पष्टीकरण दे सकते हैं।