दिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने को लेकर सुगबुगाहट तेज, बीजेपी को मिल सकता है न्यो ता

Like this content? Keep in touch through Facebook

najeeb jungदिल्ली में एक बार फिर से सरकार बनाने को लेकर सुगबुगाहट तेज होती दिख रही है। सूत्रों की मानें तो केंद्र के कहने पर  उपराज्यपाल नजीब जंग बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता भेज सकते हैं। दरअसल, उपराज्यपाल गृह मंत्रालय को इस बारे में रिपोर्ट देने वाले हैं कि दिल्ली में सरकार बनाने का कोई विकल्प बचा है या अब सीधे चुनाव कराना ही एकमात्र रास्ता रह गया है। संख्या बल के अभाव के बावजूद बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता मिल सकता है।

गौरतलब है कि करीब एक माह पहले बीजेपी ने दावा किया था कि दिल्ली में उसकी सरकार बन सकती है। बीजेपी ने कहा था कि पार्टी हर विकल्प पर गौर कर रही है। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि बीजेपी उसके विधायकों को खरीदने की कोश‍िश कर रही है।

कुल मिलाकर, बीजेपी बहुमत न होने के बावजूद सरकार बना सकने का दम भर रही थी, जबीकि अन्य पार्टियां चुनाव कराए जाने की मांग कर रही थीं।बहरहाल, उपराज्यपाल की रिपोर्ट के बाद स्थि‍ति पूरी तरह साफ हो जाएगी। अगर चुनाव होते हैं, तो इस बार पार्टियों के बीच जबरदस्त दंगल देखने को मिलेगा।