नहीं रहीं बॉलीवुड की चाँदनी ‘श्रीदेवी’, दुबई में हुआ निधन

Like this content? Keep in touch through Facebook

फिल्म जगत की प्रसिद्ध अदाकारा श्रीदेवी का बीती रात दिल अ दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया । श्रीदेवी दुबई में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए गयी थी, जहाँ पर अचानक उनकी तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती काराया गया । मीडिया में श्रीदेवी के निधन की पुष्टि उनके देवर संजय कपूर ने की ।

श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु राज्य में हुआ था । उन्होंने बतौर बाल कलाकर अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी । उसके बाद उन्होंने भारत की पहली महिला सुपरस्टार बनने का सफर भी तय किया । सिर्फ 54 वर्ष की उम्र में श्रीदेवी के निधन से पूरा फिल्म जगत सदमे में हैं । सभी अभिनेता और अभिनेत्री ट्विट के जरिये श्रीदेवी के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करने में लगे हैं । एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मेरे पास कोई शब्द नहीं है। श्रीदेवी को प्यार करनेवाले हर व्यक्ति के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’ दूसरी ओर, प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘यह सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि मेरी ऑल टाइम फेवरिट श्रीदेवी नहीं रहीं। भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को ताकत दें।’

यह माना जा रहा है कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से करीबन 2 बजे के आसपास मुंबई लाया जाएगा, जहां उनके फैंस के सामने दर्शन के लिए उन्हें रखा जाएगा । उसके बाद आज शाम तक उनका उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।