जानिये, कैसे ब्लू व्हेल के बाद अब मासूमों की जान ले रही मोमो गेम

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आत्महत्या के लिए उकसाने वाली ब्लू व्हेल गेम के बाद अब मोमो चैलेंज गेम चर्चा में है। यह इंटरनेट गेम Whatsapp के जरिये किशोरों को अपना शिकार बना रही है। हिमाचल साइबर पुलिस ने इस संबध में एडवाइजरी जारी कर दी है। ब्लू व्हेल गेम की तरह यह भी खेलने वाले यूजर को आत्महत्या के लिए उकसाती है। जिस तरह ब्लू व्हेल गेम में यूजर को अनेक टास्क दिए जाते थे, उसी तरह मोमो चैलेंज में यूजर को अनेक काम दिए जाते हैं। अंत में आत्महत्या करने के लिए कहा जाता है।

इस गेम ने अमेरिका और यूरोपीय देशों के लोगों की नींद उड़ा दी है। यह सोशल मीडिया पर वायरल होकर खासकर युवाओं को शिकार बना रही है। भारत में अब किशोर इस गेम को खेल रहे हैं। अमेरिका, अर्जेंटीना, मैक्सिको, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में यह गेम तेजी से फैल रही है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में साइबर क्राइम सेल के एसपी संदीप धवल कहते हैं- हमने एडवाइजरी जारी की है। अभी हिमाचल में तो ऐसा कोई मामला नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह गेम काफी वायरल हो रही है। इसलिए एडवाइजरी डाली गई है।

ऐसे बचें मोमो चैलेंज गेम से
– अपने Whatsapp या मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात नंबर पर बात न करें। न ही ऐसे नंबर को सेव करें।
– Whatsapp नंबर सिर्फ विश्वसनीय लोगों को ही दें।
– यदि कोई आपको मोमो की फोटो भेजे या उससे संबंधित कोई काम करने को कहे तो नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें। कोई जवाब न दें। पुलिस को सूचित करें।
– मोमो चैलेंज गेम खेलने वाले दोस्तों से दूर रहें।
– माता-पिता बच्चों की देखरेख करते रहें कि वह इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं। कोई संदिग्ध चीज पाए जाने पर बच्चों को तुरंत रोकें।
– यदि आपके बच्चो में व्यवहारिक, मनोवैज्ञानिक, असामान्य बदलाव या दबाव दिखाई दे तो तुरंत कारण जानने की कोशिश करें।
– बच्चों को इस तरह के खेल के खिलाफ सतर्क कर दें।

कैसे काम करता है मोमो चैलेंज गेम

इस गेम में यूजर के Whatsapp पर अज्ञात नंबर से मैसेज भेजा जाता है। दोस्त बनाने का चैलेंज दिया जाता है। फिर बात करने का चैलेंज दिया जाता है। यूजर को डरावनी फोटो और वीडियो भेजा जाता है। उसे कुछ काम करने को दिया जाता है। जब वह मना करता है तो उसे तरह-तरह से डराकर जान से मारने की धमकी दी जाती है। बड़ी-बड़ी आंखों वाली बेहद डरावनी जापानी मोमो तस्वीर यूजर को डांटती है और कड़ी सजा देने की धमकी देती है। इससे यूजर डरकर उसका दिया सभी काम करने लगता है। अंत में उसे आत्महत्या का काम दिया जाता है। कुछ यूजर इसे भी काम मानकर सच में आत्महत्या कर लेते हैं।

कुछ अवसाद में आकर खुदकुशी जैसा कदम उठा लेते हैं। ज्यादातर किशोर इस खेल का शिकार बन रहे हैं। मोमो गुड़िया बेहद डरावनी दिखती है, जिसकी बड़ी-बड़ी आंखें बाहर की तरफ निकलती हुई नजर आती हैं। हाथों की जगह जानवर के दो पंजे बने हुए हैं। कुछ दिन पहले अर्जेंटीना में 12 साल की एक बच्ची ने मोमो चैलेंज गेम खेलते हुए आत्महत्या कर ली। मोमो गेम के फोन नंबर जापान, मेक्सिको और कोलंबिया से जुड़े होने की जानकारी मिली है। अर्जेंटीना सरकार ने ऐसे नंबर को नजरअंदाज करने का नोटिस जारी किया।