1 जून के बाद SBI में खुलवाइए ये अकाउंट और बन जाएँ 5 लाख के हकदार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : SBI आप सभी के लिए ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसके तहत आप ऐसा अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं, जिसमें न ही अभी मिनिमम बैलेंस रखने की कोई झंझट है और न ही कोई पेपर वर्क करने की जरूरत। इस अकाउंट के लिए आपको बैंक ब्रांच में भी बार-बार नहीं जाना होगा और लंबी लाइनों में खड़े होने की दिक्कत भी खत्म हो जाएगी। ऐसा सबकुछ आप एसबीआई डिजिटल सेविंग अकाउंट के जरिए कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यह अकाउंट सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है। 18 साल की उम्र पूरी कर चुका कोई भी भारतीय यह अकाउंट ओपन कर सकता है। संबंधित व्यक्ति के पास वैलिड मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी होना जरूरी है। इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आधार और पेन कार्ड होना जरूरी है। आप कभी भी इस अकाउंट को ज्वॉइंट अकाउंट में कन्वर्ट करवा सकेंगे। जो ब्रांच आप सिलेक्ट करेंगे, वही आपकी होम ब्रांच होगी।

जानिए, हैं इसके क्या फायदे

पेपरलैस अकाउंट ओपनिंग।

5 लाख रुपए का फ्री एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर।

सिर्फ एक बार ब्रांच विजिट। पहली बार में आधारा बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन होगा।

पर्सनलाइज्ड प्लेटिनम डेबिट कार्ड फ्री में मिलेगा।

31 मार्च 2019 तक किसी तरह के मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने की

जरूरत नहीं। यानी कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

इसके साथ ही में प्लेटिनम डेबिट कार्ड फ्री में दिया जाएगा।

एनुअल मेंटेनेस चार्ज 200 रु. होगा। हालांकि क्वाटरली एवरजे बैलेंस 25,000 रुपए से ऊपर रहा तो यह भी नहीं देना होगा।

प्लेटिनम डेबिट कार्ड से कैश विदड्रॉल की लिमिट 1 लाख रुपए तक होगी।

आप कभी भी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

रेग्युलर सेविंग अकाउंट पर लगने वाला चार्ज ही इस पर भी देना होगा।

Email के जरिए आप अकाउंट स्टेटमेंट ले सकते हैं।