बिना किसी अदालत के लालू यादव को मिली ये सबसे बड़ी सजा, जानिए

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्‍ली: अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले आरजेडी प्रमुख लालू यादव इस बार नई मुसिबत में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को उनकी ही पार्टी से बाहर निकालने की तैयारी हो रही है। पार्टी के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के समर्थक लालू प्रसाद को पार्टी से बाहर निकालने का फैसला कर रहे हैं।

यह खबर सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है, शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन के नाम से गठित शहाबुद्दीन के समर्थकों की कमेटी ने गोपालगंज में एक आपात बैठक बुलाई और लालू प्रसाद को पार्टी से बाहर निकालने के अपने प्रस्ताव पर मोहर लगा दी।

लालू प्रसाद के चेहेते शहाबुद्दीन ही उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन नाम की कमेटी शहाबुद्दीन के समर्थकों ने बनाई है। इस कमेटी की आपात बैठक में कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने ही एक सोची समझी साजिश के तहत शहाबुद्दीन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिलवाकर रद्द करवाया। शहाबुद्दीन के दोबारा जेल जाने के लिए लालू प्रसाद ही पूरी तरह जिम्मेवार है।

शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन के कार्यकर्ताओं के तेवर इस बैठक में काफी गरम थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद के कारण पार्टी अपने पुराने जनाधार को खोती जा रही है और उनके ही कारण पार्टी की विश्वसनीयता में भी कमी आई है। बैठक में कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से लालू प्रसाद को पार्टी से बाहर निकालने का एक प्रस्ताव लाया गया, जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से अपनी सहमति व्यक्त की।

बैठक में ये भी कहा गया कि अगर पार्टी उनके प्रस्ताव पर अमल नहीं करती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरजेडी के लिए शहाबुद्दीन ने जो कुर्बानी दी है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन लालू प्रसाद शहाबुद्दीन के साथ यूज एंड थ्रो की नीति अपना रहे हैं। इस बैठक में सैंकड़ों की संख्या में शहाबुद्दीन के समर्थक मौजूद थे।