जानिए , ATM से पैसे निकालने की लिमिट कब होगी खत्म ?

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: देश में आज नोटबंदी का 44वां दिन है। सरकार के मुताबिक दिक्कत खत्म होने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब भी यही बना हुआ है कि एटीएम की लाइन कब खत्म होगी?

अभी एटीएम से रोज 2500 रुपये निकाल सकते हैं। अगर एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट खत्म हो जाती है तो जाहिर है लोग अपनी जरूरत के मुताबिक पैसे निकालेंगे और बैंक-एटीएम की भीड़ खत्म होगी। लेकिन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का अनुमान है कि एटीएम की लिमिट खत्म होने में जनवरी का महीना भी बीत सकता है।

एटीएम के बाहर लोगों की ऐसी लाइन दिखना अब आम बात हो गई है। अब इस भीड़ को छंटने का अनुमान देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने लगाया है। एसबीआई ने नोट छापने वाला और बैंकों को पैसे देने वाले आरबीआई के पिछले 6 साल का डाटा खंगाल कर ये जानने की कोशिश की है कि आखिर लोगों को हर महीने कितने कैश की जरूरत होती है?

आंकड़े बताते हैं कि एक एटीएम से हर आदमी औसतन महीने में 3143 रुपये निकालता है।

रोज का हिसाब देखें तो होते हैं 103 रुपये

देश में अभी 77 करोड़ एटीएम कार्ड हैं।

यानी रोज देश के एटीएम में करीब 8000 करोड़ की जरूरत है इतनी रकम रहेगी तभी एटीए के बाहर लाइन नहीं लगेगी।

देश में कुल 2 लाख 16 हजार 216 एटीएम हैं..यानी हर एटीएम को रोज 3 लाख 70 हजार रुपये की जरूरत है।

एसबीआई का अनुमान है जनवरी तक ढाई हजार की लिमिट सरकार नहीं हटाने वाली है।