जानिए अब कैसे ATM से जितने चाहें करें ट्रांजेक्शन

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्लीः आज भले ही एटीएम से पैसे नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन कल से देश के सारे एटीएम चालू हो जाएंगे और आप एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे. ऐसे में आपको बैंकों ने एटीएम से जुड़ी एक बड़ी राहत दी है और एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करने पर ली जाने वाली फीस माफ कर दी है। जैसा कि आप जानते हैं कि फिलहाल कुछ दिनों तक आप एटीएम से 2000 रुपये ही निकाल सकते हैं और ज्यादातर एटीएम में अभी 100 और 500 रुपये के नए नोट ही निकल पाएंगे।

एक दिन में 2000 रुपये से ज्यादा ना निकाल पाने की वजह से अगर आपको रोजाना 2-2000 रुपये निकालने पड़ेंगे तो आप महीने में कितनी भी स्वाइप करें आपको फीस नहीं देनी पड़ेगी। अभी तक के नियमों के मुताबिक अगर आप अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 बार पैसा निकालते हैं तो कोई फीस नहीं लगेगी और दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में 3 ट्रांजेक्शन या कैश विदड्रॉल के ऊपर कोई फीस नहीं है। इसके ऊपर अगर आप एटीएम से कैश निकालते हैं तो आपको कुछ फीस प्रति ट्रांजेक्शन देना पड़ता था।

आपके फ्री ट्रांजेक्शन पूरे होने के बाद आप एटीएम से कैश निकालते थे तो आपको 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और सर्विस टैक्स देना पड़ता था।पीएनबी और आईडीबीआई बैंक में सर्विस टैक्स नहीं लगता है।