Land For Job Scam : लालू प्रसाद की एक और बेटी को ED ने पूछताछ के लिये बुलाया

Like this content? Keep in touch through Facebook

जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में लालू प्रसाद यादव की एक और बेटी भी जांच एजेंसी के रडार पर आ गई हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ के बाद अब लालू प्रसाद यादव की चौथी छोटी बेटी रागिणी को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. रागिनी यादव को भी जमीन के बदले नौकरी देने वाले केस में बुलाया गया है.

दरअसल बुधवार 12 अप्रैल को जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए लालू प्रसाद यादव की बेटी रागिनी ईडी मुख्यालय पहुंची. जब रागिनी यादव ईडी मुख्यालय पहुंची थी उस वक्त उनके पति राहुल यादव भी साथ आए थे और ईडी मुख्यालय के मुख्य गेट पर छोड़कर वो फिर वहां से रवाना हो गए. आपको बता दें कि इस केस में इससे पहले लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद डाक्टर मीसा भारती से भी जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ हो चुकी है. 25 मार्च को राज्यसभा सांसद मीसा भारती को जांच एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उसके बाद 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

तेजस्वी यादव से जांच एजेंसी द्वारा करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सात बेटियां और दो बेटे हैं. सात बेटियों में से रागिनी यादव लालू प्रसाद की चौथे नंबर की बेटी है ,जो खुद भी करोड़पति हैं. पिछले कुछ दिनों पहले जांच एजेंसी द्वारा इनके आवास सहित लालू परिवार से जुड़े कई लोगों के लोकेशन में भी सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था. उस दौरान काफी महत्वपूर्ण सबूतों को और दस्तावेजों को जब्त किया गया था.