जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की लोकसभा सदस्यता रद्द

Like this content? Keep in touch through Facebook

lalu-prasad-350 050912092332जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जदयू के नेता जगदीश शर्मा के चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद दोनों की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है। यह जानकारी लोकसभा सचिवालय के अधिकारी ने दी।

चुनावी नियमों के अनुसार, लालू प्रसाद को 11 सालों (पांच साल जेल और रिहाई के बाद के छह साल) के लिए अयोग्य ठहराया गया है, जबकि शर्मा को 10 साल (चार साल जेल और रिहाई के बाद के छह साल) के लिए अयोग्य ठहराया गया है।

इसके साथ ही बिहार के सारण से सांसद लालू प्रसाद और जहानाबाद के सांसद जगदीश शर्मा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार लोकसभा की सदस्यता गंवाने वाले पहले सांसद बन गए हैं। गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को आपराधिक मामलों में 2 साल से अधिक की सजा पाने वाले विधायकों एवं सांसदों को तत्काल प्रभाव से अयोग्य घोषित कर दिए जाने का फैसला सुनाया था।