वनडे क्रिकेट मुकाबले में अर्द्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने कुशल

Like this content? Keep in touch through Facebook

काठमांडू: नेपाल के कुशल मल्ला एकदिवसीय क्रिकेट में अर्द्धशतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल ने विश्व कप लीग के दूसरे मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ शनिवार को 51 गेंद में 50 रन बनाए और इस तरह वह वनडे में अर्द्धशतक तक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। कुशल की उम्र 15 साल 340 दिन है।

उन्होंने हमवतन रोहित कुमार पोदेल का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 16 साल 146 दिन की उम्र में पिछले साल यूएई के खिलाफ अर्द्धशतक जड़ा था। भारत के लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ जब अर्द्धशतक लगाया था तो उनकी उम्र 16 वर्ष 214 दिन थी।

कुशल ने नेपाल के लिए तीन ट्वंटी-20 मुकाबले खेले हैं। उनकी अर्द्धशतकीय पारी के दम पर नेपाल ने अमेरिका को हराया।