कोलकाता : तीन चरणों में हो सकते है पंचायत चुनाव

Like this content? Keep in touch through Facebook

kolkataकोलकाता राज्य चुनाव आयोग ने तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने की गुहार लगाई है। राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय ने  सरकार को पत्र लिखकर तीन चरणों में चुनाव कराने की बात को रखा है । राज्य चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की निगरानी में सूबे में तीन चरणों में 28 अप्रैल,  2 मई और 6 मई को चुनाव कराने के लिए गुहार लगे है ।

इससे पहले भी वाममोर्चा सहित कांग्रेस और भाजपा ने भी तीन चरणों में चुनाव कराने की मांग की थी। लेकिन  सरकार दो चरणों में ही चुनाव कराने के निर्णय पर अडी हुई है। पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने तीन चरणों में चुनाव कराने के पत्र मिलने की बात को स्वीकार किया है।

सुब्रत मुखर्जी का यह कहना है कि तीन चरणों में चुनाव कराने संबंधी आयोग का पत्र मिला है लेकिन सरकार के दो चरणों में चुनाव कराने के फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने राज्य में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराने के सरकार के निर्णय पर आपत्ति जताई और कम से कम तीन चरणों में चुनाव कराने की मांग की थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भंट्टाचार्य ने अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में पंचायत चुनाव कराने के लिए केंद्र को पत्र लिखा था।

वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस ने भी केंद्रीय बलों की निगरानी में  कम से कम तीन चरणों में चुनाव कराने की मांग की थी। अब चुनाव आयोग द्वारा केंद्रीय बलों की निगरानी में तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने की सिफारिश करने के बाद सरकार के साथ टकराव की स्थिति बन रही है।