कोहली का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में रचा ये इतिहास

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत और न्यूजालैंड के खिलाफ इंदौर में विराट कोहली का बल्ला पूरे गरज पर है। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 13 शतक जमा दिया है।

आपको बता दें कि कोहली पिछले कुछ समय में फॉर्म में नहीं चल रहे थे लेकिन आज इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बिल्कुल ही संयम से मैदान पर खेलते रहे। कोहली ने अपने शतकीय पारी के दौरान 10 दनादन चौके जमाए हैं। कोहली ने 184 गेंद का सामना करते हुए शतक जमाने में कामयाब हुए हैं।

कप्तान के तौर पर कोहली का यह छठा शतक है। आपको बता दें कि कोहली ने टेस्ट करियर के 13 शतक में 11 शतक पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाए हैं जो एक शानदार कारनामा है।

इसके साथ – साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने तीसरा शतक ठोका है। साल 2016 में कोहली के बल्ले से निकला यह दूसरा शतक है। टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए चौथा शतक जमाया है।

अपने धरती पर टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए कोहली ने चौथा शतक जमाया है। कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 158 रन की पार्टनरशिप कर ली है।

इसके अलावा कोहली ने अपने होम यानि भारत में पिछली 18 पारियों के बाद कोई टेस्ट मैच में शतक जमाया है। अंतिम बार कोहली ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में शतक जमाया था।