जानिए, क्या कहा अमेरिकी सांसद ने जब भंयकर तूफान से मची तबाही में 700 भारतीयों ने की मदद

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में भयंकर चक्रवाती तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। इस बीच 700 भारतीय इस तूफान से प्रभावित अलग-अलग राज्यों में 24 घंटे लोगों की मदद कर रहे हैं। इस तूफान की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित टेक्सास में भी भारतीय जी-जान से लोगों की मदद करने में जुटे हैं। भारतीयों के इस रवैये से अमेरिकी सांसद टेड पोए काफी खुश हैं। उन्होंने इन भारतीयों को हीरो बताते हुए ‘हार्वे हीरोज’ नाम दिया है।

आपको बता दें कि हार्वे तूफान के बाद भारतीय मूल के अमेरिकियों ने 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 10.45 करोड़ रुपए लोगों की मदद के लिए इकट्ठा किए हैं। इसके साथ ही अब तक 28 हजार से ज्यादा खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों को ये भारतीय बांट चुके हैं।

अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष सांसद टेड पोए ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में अपने भाषण में भारतीयों के रवैये की तारीफ की। पोए ने कहा, “हार्वे हीरोज की कहानियां लगातार सुनाई दे रही हैं, हम इन्हें पड़ोसी कहते हैं लेकिन हम इनके आभारी हैं।

बता दें कि टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन शहर में इस तूफान से सबसे ज्यादा तबाही हुई है। अमेरिका के चौथे सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन से दो जिलों की अगुवाई करने वाले सांसद पोए ने कहा कि भारतीयों ने पीड़ितों के लिए अपने घर, दिल और जेब खोल दी है और लोगों को तूफान के असर से बाहर निकलने में मदद कर रहे हैं।

सांसद टेड पोए ने कहा, “ऐसी कई कहानियां सुनने में आ रही हैं कि लोगों ने अपनी पर्सनल बोट्स लोगों की जान बचाने के लिए पानी में उतार दी है, ये लोग कौन हैं, ये भारतीय हैं, हालांकि इनमें कई अंजान लोग हैं। टेड पोए ने भारतीयों के उस मददगार ग्रुप का भी जिक्र किया जिसकी अगुआई जितिन अग्रवाल ने की। पोए ने बताया कि किस तरह इस ग्रुप के लोग ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी के पास एक स्टूडेंट अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स तक पहुंचे और अंधेरे में ही वहां फंसे लोगों को निकाला। ग्रुप ने लोगों तक खाने के पैकेट भी पहुंचाए।

आपको बता दें कि हार्वे तूफान 26 अगस्त को टेक्सास पहुंचा था। वहां भूस्खलन की वजह से 50 से ज्यादा लोग मारे गए। तूफान के चलते आई बाढ़ से 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए। 2 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। लुइसियाना में भी इसकी वजह 35 लोग मारे गए। हार्वे को अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्यादा बारिश लाने वाला तूफान माना गया है। इसकी वजह से ह्यूस्टन में रिकॉर्ड 30 इंच बारिश हुई। ह्यूस्टन से करीब 35 मील दक्षिण-पश्चिम में फोर्ट बेंड काउंटी से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। 2005 में कैटरीना तूफान के कारण अमेरिका में 1800 लोगों की मौत हुई थी।