जानिये, आखिर 400 करोड़ तक क्यों नहीं पहुंच पाती बॉलीवुड की फिल्में

Like this content? Keep in touch through Facebook

मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ही बॉलीवुड को 100 करोड़ के क्लब का बेंचमार्क दिया था। साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ ने 114 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर 100 करोड़ क्लब का खाता खोला। इसके बाद साल 2009 में आई आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने 200 करोड़ की कमाई कर नया ट्रेंड सेट कर दिया। इसके बाद कुछ और फिल्में आई जिन्होंने 100, 200 और 300 करोड़ की कमाई की, लेकिन 400 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई।

पिछले 10 सालों में बॉलीवुड ने कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और तोड़े भी, लेकिन 400 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच पाना आज तक बॉलीवुड के लिए एक सपने जैसा ही है। साल 2010 और उसके बाद आई सलमान खान की फिल्में ‘दबंग’ और ‘एक था टाइगर’ को शानदार ओपनिंग मिली थी। लेकिन, छोटे और बड़े मार्जिन के साथ कमाई के मामले में ये फिल्में 200 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई।

इसके बाद साल 2013 में भी कई बड़ी फिल्में आई, जिनसे 400 करोड़ तक की कमाई की उम्मीद की जा रही थी। इनमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और ऋतिक रोशन की कृष 3 शामिल थी। लेकिन, ये बड़ी फिल्में भी 200 करोड़ तक की कमाई ही कर पाई। साल 2013 में आई आमिर खान और कटरीना कैफ की फिल्म धूम 3 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 280.25 करोड़ कमाए। धूम 3 की सफलता के बाद यह भी साबित हुआ कि बॉलीवुड अब 300 करोड़ क्लब के लिए पूरी तरह से तैयार है। साल 2014 में आमिर खान ने राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में शानदार काम कर 300 करोड़ के क्लब की शुरुआत की। इस फिल्म ने लगभग 339.50 करोड़ कमाए थे।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने 200 करोड़, सलमान खान की फिल्म किक ने 200 करोड़ के क्लब में जगह बनाई। इसके बाद बजरंगी भाईजान (2015), सुल्तान (2016) और टाइगर ज़िंदा है (2017) जैसी फिल्मों ने अच्छी कमाई कर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ली। सलमान खान के साथ ही आमिर ने भी साल 2016 में फिल्म दंगल के साथ वापसी की और 387.39 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अब बॉलीवुड 400 करोड़ के क्लब के लिए तैयार हो गया है। लेकिन, इसे बॉलीवुड की खराब किस्मत ही कहेंगे जो आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और सलमान खान की रेस 3 कमाई के मामले में कोई खास रिकॉर्ड नहीं बना पाई।

बॉलीवुड की फिल्मों को पीछे छोड़ साउथ की फिल्म बाहुबली 2 ने 500 करोड़ से अधिक की कमाई की। इसके साथ ही हॉलीवुड की फिल्म एवेंजर्स: द एंडगेम ने 365.50 करोड़ कमाए, जबकि एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ने भारत में 222.69 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। दंगल और सुल्तान जैसी फिल्मों को अब काफी वक्त हो चुका है, लेकिन अब तक बॉलीवुड 400 करोड़ क्लब की फिल्म बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। अब बॉलीवुड को वॉर, दबंग 3, ब्रह्मास्त्र, सूर्यवंशी और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों से अच्छी कमाई की उम्मीद हैं।