जानिये , अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने रखीं सरेंडर के लिए ये 3 शर्तें

Like this content? Keep in touch through Facebook

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख भगोड़ा अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और वो हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 18 मार्च से फरार चल रहा अमृतपाल आज (29 मार्च) सरेंडर कर सकता है. वह अमृतसर के श्रीअकाल तख्त साहिब में सरेंडर कर सकता है. हालांकि, अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि अमृतपाल ने पुलिस के सामने सरेंडर के लिए तीन शर्तें रखी है.

ये हैं रखी 3 शर्तें
अमृतपाल सिंह  ने पुलिस के सामने पहली शर्त रखी है कि सरेंडर के बाद पुलिस उसकी पिटाई ना करे. अमृतपाल ने दूसरी शर्त पंजाब की जेल में रखने की बात कही है. इसके साथ ही उसकी तीसरी शर्त है कि इसे गिरफ्तारी नहीं, बल्कि सरेंडर बताया जाए.