जानिए, 6 हत्याएं करने वाले साइको किलर नरेश का सच

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : हरियाणा के पलवल में एक के बाद एक लगातार 6 लोगों की हत्याओं को अंजाम देने वाले आरोपी साइको किलर का नाम नरेश धनखड़ है। फरीदाबाद में मछगर के रहने वाले हत्यारोपी रिटायर्ड फौजी नरेश को लेकर अब कई नए खुलासे हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इतने वीभत्स तरीके से 6 हत्याओं को अंजाम देने वाला नरेश पढ़ाई में अव्वल था, लेकिन इस तरह वह छह हत्याएं करेगा, इस पर परिजनों को भी यकीन नहीं आ रहा है। फौज से रिटायर होने के बाद वह जन स्वास्थ्य विभाग में एसडीओ भी रह चुका है।

जानिए, कौन है साइको किलर नरेश

पलवल में सीरियल हत्याकांड को अंजाम देने वाला शख्स नरेश वर्ष 1999 में सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में भर्ती हुआ था। सेना में मेडिकल ग्राउंड पर रिटायर होने के बाद कृषि विभाग में एडीओ के पद पर वर्ष 2006 में भर्ती हुआ और बाद में प्रमोशन पाकर एसडीओ बना। 10 साल पहले नरेश की शादी पलवल निवासी सीमा के साथ हुई थी। नरेश का सीमा से 8 साल का एक बेटा भी है। छह साल पहले पत्नी सीमा नरेश को छोड़कर अपने मायके चली गई थी। नरेश और सीमा के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है। हालांकि, दोनों अब भी अलग-अलग ही रहते हैं। हत्यारोपी नरेश के चार भाई और हैं, इनमें नरेश सबसे छोटा है।

बताया जा रहा है कि नरेश का दिमागी रूप से संतुलन बिगड़ा हुआ है और उसका इलाज मुरादनगर में त्यागी नाम के डॉक्टर के पास चल रहा है। हत्यारोपी नरेश के भाई चंद्रपाल के अनुसार, उसे पुलिस से सख्त नफरत थी और पत्नी के छोड़कर चले जाने से वह कुंठित हो गया था। शायद इन्हीं परिस्थितियों में उसने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। नरेश ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार से एमएससी की परीक्षा पास की थी और वह टॉपर था।

नरेश के इस खूनी खेल के बारे में बताया जा रहा है कि उसने सबसे पहले एक अस्पताल में महिला की हत्या कर दी। इसके बाद उसके सिर पर खून सवार हो गया। अस्पताल से फरार होने के बाद रास्ते में उसे जो भी दिखा, उसे मौत की नींद सुलाता चला गया। सभी हत्याएं 100 मीटर के दायरे में लोहे की रॉड से मंगलवार की अल सुबह 2 से 4 बजे के बीच की गई हैं। इतना ही नहीं, हमले की कड़ी में आरोपी ने पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला कर दिया।

भाई चंद्रप्रकाश के अनुसार, मानवीय दृष्टि से हम इसको पूरी तरह से गलत करार देते हैं और निंदा करते हैं। उनकी मानें तो पिछले 6 साल से उसकी शारीरिक भूख ना मिलने के कारण भी मानसिक रूप से उसकी यह हालत हो गई थी। साथ ही नरेश के भाई ने नरेश कि पत्नी पर नरेश को डराने धमकाने का भी इल्जाज़ लगाया है।

वहीं, DSP अभिमन्यु लोहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने बिना किसी वजह के इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी बहकी-बहकी बातें कर रहा है।