जानिए, बेटी होने पर यह डॉक्टर क्यों नहीं लेता कोई फीस

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत में जहां हर कही भ्रूण हत्या की घटनाएं देखने सुनने को मिलती हैं, वहीं इस देश में एक डॉक्टर ऐसा भी है जो बेटी के जन्म लेने पर डिलिवरी की फीस नहीं लेता। यही नहीं, वह पूरे अस्पताल में मिठाई भी बांटता है।

बता दें कि इस डॉक्टर का नाम डॉ. गणेश राख हैं। डॉ. गणेश पुणे में प्रैक्टिस करते थे और अब वे मेडीकेयर जनरल व मैटरनिटी हॉस्पीटल नामक एक अस्पताल का संचालन करते हैं।

इन्होंने इस अस्पताल की स्थापना 2007 में की थी और उसे समय डॉक्टर गणेश ने ये सोच लिया था की वह अपने इस अस्पताल से गरीब माता पिताओं को फ़ायदा पहुंचाएंगे।

इनके इस अस्पताल की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि अगर इस अस्पताल में कोई मां एक बच्ची को जन्म देती हैं तो उसके पूरे इलाज और डॉक्टर की फ़ीस तक का खर्चा हॉस्पिटल खुद देता है। यही नहीं कन्या के जन्म लेने के बाद अस्पताल में मिठाइयां बांटी जाती है, ताकि बेटी की अहम‍ियत बयां की जा सके।

डॉ. राख का मानना है कि उनके इस छोटे से कदम से परिवार वाले घर में कन्या के आगमन पर खुश होते हैं। वह बताते हैं कि देश में कन्या भ्रूण-हत्या अब भी निर्बाध रूप से जारी है। आम तौर पर हमारे समाज में कन्या के जन्म लेने पर माताएं बेहद दबाव में होती हैं।

देश में बेशक कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने के लिए नारों-बयानों का प्रयोग किया जाता हो, पर डॉ. राख ने सही मायने में इस तरह की पहल कर समाज को आईना दिखाने का काम किया है।