कानपुर की ट्रैफिक व्यवस्था अब हैंडीकैप्ड पुलिस के हाथो में।

Like this content? Keep in touch through Facebook

kanpur traffic policeकानपुर। कानपुर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अब विकलांगो का सहारा लिया है, कानपुर महानगर की बेतरतीब यातायात को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बेसहारा विकलांगो का सहारा लेकर यातायात को सुगम बनाने का अभियान छेड़ा है, इस अभियान की शुरुआत में 20 विकलांगो को ट्रैफिक रूल्स की ट्रेनिंग देकर शहर के व्यस्ततम चौराहों पर इनकी ड्यूटी लगाईं है।

कानपुर के परेड चौराहा, बड़ा चौराहा, मूलगंज चौराहा और मालरोड चौराहे पर अब विकलांग ट्रैफिक पुलिस यातायात संभालते नजर आयेंगे। आज कानपुर में करीब बीस विकलांग लोगो को ट्रैफिक पुलिस का ड्रेस पहनाकर चौराहे पर उतार दिया। कानपुर ट्रैफिक सी ओ राकेश कुमार नाइक ने बताया कि इन हैंडीकैप्ड महिला और पुरुष को बाकायदा ट्रैफिक नियमो की ट्रेनिंग दी गयी है, जिससे ये लोग ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चला सके, हांलाकि ट्रैफिक सी ओ ने ये भी कहा कि इनके साथ दुसरे ट्रैफिक पुलिस भी रहेगी।

उधर अभी तक बेरोजगारी दंस झेल रहे इन विकलांगो के चहरे पर नयी जिम्मेदारी की चमक साफ़ झलक रही थी, आखिर इनके हाथ शहर के सबसे व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी मिली थी, और इसके लिए इनको बाकायदा 3000 रुपये पगार के रूप में दिया जाएगा।

आज से ही कानपुर के बड़े चौराहों पर खड़े होकर इन विकलांग ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर आते जाते लोगो को यातायात संकेत देकर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में जहाँ मदद कर रहे किया, वही जनता को वाहन धीरे चलाने का सन्देश भी दिया। इन विकलांग ट्रैफिक पुलिस ने जनता को तेज़ वाहन चलाने पर आगाह भी कियाए कि आप अगर हम विकलांगो की श्रेणी में नहीं आना चाहते है तो वाहन धीरे चलाए।