बुजुर्गों पर अत्याचार अक्षम्य, की जाए सख्त कार्रवाई: वीएन सहगल

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) नई दिल्ली यूनिट में फॉरेंसिक विंग के पूर्व निदेशक वीएन सहगल ने अब बुजुर्गों पर हो रहे हमलों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। उनका कहना है कि बुजुर्ग देश की धरोहर है, उनकी रक्षा करना सरकार के साथ ही उनके बच्चों का भी नैतिक कर्त्तव्य और दायित्व भी है। लेकिन दु:खद यह है कि उनकी ताउम्र गाढ़ी कमाई से बनाई गई प्रोपर्टी को हड़क करने के लिए उनकी हत्या तक करने में गुरेज नहीं की जा रही है। यह अत्यंत चिंतनीय है। 82 वर्षीय वयोवृद्ध अपराध वैज्ञानिक वीएन सहगल की जुबानी:

इंडिया गेट का एतिहासिक राजपथ पर खड़े CBI फोरेंसिक यूनिट के पूर्व निदेशक वीएन सहगल देश के प्रथम और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मुंहबोली बेटी एवं स्वतंत्रता सेनानी वयोवृद्ध विशनदेवी की निमर्म हत्या से खासे दु:खी है। उन्होंने प्रश्न किया कि प्रशासन और पुलिस की ढिलाई से ही भूमाफियाओं के हौंसले बुलंत हो रहे हैं।

ओल्ड राजेंद्र नगर में अपने छोटे बेटे सुरेंद्र कुमार के साथ रह रही विशनदेवी की उनके ही घर में अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की। साथ ही आश्चर्य जताया कि जब सरकार के उच्च अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा देने संबंधी लिखित आदेश दिया तो फिर हत्या कैसे कर दी गई.

इंडिया गेट का एतिहासिक राजपथ पर खड़े CBI फोरेंसिक यूनिट के पूर्व निदेशक वीएन सहगल विशन देवी की र्मडर मिस्ट्री पर कुछ यू भड़क गए, एजेंसियों की काहिली पर उठाते सवालिया निशान.