मॉब लिंचिंग : झारखंड में मुस्लिम युवक की पिटाई से मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

झारखण्ड : झारखंड में एक मुस्लिम युवक के साथ मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां के खरसवां में चोरी करने के शक में भीड़ ने मुस्लिम युवक पर हमला कर दिया।

खबरों के अनुसार पुलिस को सौंपने से पहले भीड़ ने उसकी 18 घंटे से ज्यादा पिटाई की युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को उसकी मौत हो गई।

युवक की पहचान 24 साल के तबरेज अंसारी के रूप में की गई है। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भीड़ मुस्लिम युवक से ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बजरंग बली’ बोलने के लिए कह रही है।

सोशल मीडिया एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति तबरेज अंसारी की डंडे से पिटाई कर रहा है। खबरों के अनुसार तबरेज को 18 जून को पुलिस को सौंपा गया था, उससे पहले भीड़ ने उसकी पिटाई की थी। शनिवार को तबरेज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।