झारखण्ड सरकार धोनी की सिक्योरिटी कर सकती है कम

Like this content? Keep in touch through Facebook

Mahendra-Singh-Dhoni टीम इंडिया को विदेशों में मिल रही कराड़ी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहमियत झारखंड पुलिस के लिए भी कम हो गई है। दरअसल झारखंड सरकार की वीआईपी सिक्योरिटी क्लासिफिकेशन समिति ने धोनी को मिली सुरक्षा घटाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है

इस प्रस्ताव में मुताबिक, थ्रेट परसेप्शन में कमी को देखते हुए धोनी की सिक्योरिटी को घटाकर वाई कैटेगरी का करने की बात कही गई है वहीं दूसरी तरफ करोड़ों के घोटाले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सिक्योरिटी वाई से बढ़ाकर जेड करने का प्रस्ताव है

गौरतलब है की धोनी की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने उन्हें पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा दी थी. बताया जाता है कि 22 जुलाई 2014 को राज्य के विशेष शाखा के IG की अध्यक्षता में कमिटी की बैठक हुई थी, जिसमें राज्य के वीआईपी लोगों के थ्रेट परसेप्शन की समीक्षा की गई थी

फिलहाल धोनी को दी जा रही जेड प्लस सुरक्षा में दो गुना आठ का कमांडो, दो सब इंस्पेक्टर, 12 हाउस गार्ड और एस्कॉर्ट की सुविधा मिली है, वहीं अब इस प्रस्ताव के बाद सुरक्षा में कमांडो की संख्या कम हो सकती है हालांकि सरकार ने फिलहाल समिति की इस रिपोर्ट पर कोई फैसला नहीं लिया है

वैसे समति ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस और स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता तथा पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो की सुरक्षा जेड करने का प्रस्ताव भी दिया है वहीं राजयसभा सांसद प्रदीप बलमुचू और पूर्व स्पीकर सी पी सिंह की सुरक्षा घटाने की बात कही गई है दरअसल, झारखंड घोर नक्सल प्रभावित राज्य है और कई VIP नक्सलियों के निशाने पर ह